Holdin’ On Lyrics – Bandish Bandits S2
Holdin' On Lyrics - Bandish Bandits S2
गहरे मुझे बातें तेरी तेरी तेरी, हो गई है जुबान मेरी, कह रहा मुझे ये मन ये मन, तू ही है सुकून तू ही है सुकून.
मौसम की तरह, करा हो आते-जाते तुम जहन में, हर मौसम तेरा मेरा, रहती तुझ में ही मगन मैं.
तुम जान लो मेरे लिए हो क्या, तुम जान लो, बाहों का तेरी सहारा हो, कश्तियों का तू किनारा हो.
जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह, या आम न ऑल ट यू, जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह ही है.
धूप न तुम्हारी यहां गिरी है, सर्दियां आ गई, कोहरे न हटते मन के, है खामोशी इधर-उधर.
तू यादों में अभी भी खनके, तुम जान लो मेरे लिए हो क्या, तुम जान लो.
बाहों का तेरी सहारा हो, कश्तियों का तू किनारा हो, जिस्म को ज़रूरी जैसे रूह हो जैसे.
Holdin' On Song Info:
Song: | Holdin' On |
Album: | Bandish Bandits S2 |
Singer(s): | Pratika Gopinath , Savera |
Musician(s): | OAFF, Savera |
Lyricist(s): | Shloke Lal |
Cast: | Ritwik Bhowmik, Shreya Chaudhry |
Label(©): | T-Series |