Bandhan Lyrics (Hindi) – Vanvaas (Movie)
Bandhan Lyrics (Hindi) - Vanvaas
हो तुमसे जीवन बाँध लिया है, धूप और बरसातों तक, तुमसे जीवन बाँध लिया है, धूप और बरसातों तक.
तुम ही तुम हो मेरे दिन में, तुम ही तुम हो रातों तक.
लगा तुमसे मन यूँ, लगा तुमसे मन, के लगा तुमसे मन हो पिया.
लगा तुमसे मन यूँ, लगा तुमसे मन, के लगा तुमसे मन ओ पिया.
हो तेरे ख़ातिर जीती हूँ मैं, तेरे ख़ातिर सजती हूँ, तेरी आँखें कह देती हैं, तुझको सुंदर लगती हूँ, तुझको सुंदर लगती हूँ.
यूँ ही बाँध के रखना मुझको, अपनी प्रीत के दागों तक, तुम ही तुम हो जब मैं जागूँ, तुम ही तो हो ख़्वाबों तक.
लगा तुमसे मन यूँ, लगा तुमसे मन, के लगा तुमसे मन ओ पिया.
लगा तुमसे मन यूँ, लगा तुमसे मन, के लगा तुमसे मन ओ पिया.
लगाव तुमसे ओ पिया, के लगा तू सावन लगा तू सावन, लगा तुम सावन ओ पिया.
Bandhan Song Info:
Song: | Bandhan |
Album: | Vanvaas |
Singer(s): | Mithoon , Palak Muchhal , Vishal Mishra |
Musician(s): | Mithoon |
Lyricist(s): | Sayeed Quadri |
Cast: | Kushboo Sundar, Nana Patekar, Simratt Kaur, Utkarsh Sharma |
Label(©): | Zee Music Company |