Hazaar Baar Lyrics (Hindi) – Baby John | Arijit Singh
Hazaar Baar Lyrics (Hindi) - Baby John
मेरे करीब तुझे, मेरे करीब तुझे, मेरे नसीब तुझे आना ही था.
हर इक हाल तुझे, हर इक हाल तुझे, मेरा खयाल तुझे आना ही था.
तुमसे मोहब्बत जो करने लगा, ऐसा लगे मैं संवरने लगा.
खाली सा था मैं, खयालों ने तेरे भरा, तेरे जैसा तो जहाँ में नहीं दूसरा.
ओ अप्सरा हाय!.
है बेहतरीन बेहतरीन, अपना कल बेहतरीन है.
सुहदा वित सुखृत गन्धम, धर्मांग प्रेमधर सुखदा वेषम्, माधुरा आतर मधु मकरम्, मांगलम् सु मनोहर सु पदं च शुभम्.
कल्याण कमनीय शुभ सकाम इत्ती गम्यम्, मधुर्य मकरम् वधुवर सुखम्, स्नेह स्थिर कीर्ति दाम सुख वर्धनम्.
कहीं तुझे लगे धूप तो, वहां बनू तेरा साया मैं, जहाँ मुझे तू आवाज़ दे, वही मैं कहूँ कि आया मैं.
तुझे संभाल के है रखना प्यार से, तुझी से तो येह जन्नत सा घर बसे.
ओ अप्सरा हाय!, ओ अप्सरा हाय!.
है बेहतरीन बेहतरीन, अपना कल बेहतरीन है.
Hazaar Baar Song Info:
Song: | Hazaar Baar |
Album: | Baby John |
Singer(s): | Arijit Singh , Shreya Ghoshal |
Musician(s): | Thaman S |
Lyricist(s): | Irshad Kamil |
Cast: | Keerthy Suresh, Varun Dhawan |
Label(©): | Zee Music Company |