Aaj Bhi 2 Lyrics – Vishal Mishra

“Aaj Bhi 2 Lyrics” is a soulful Hindi track sung and composed by Vishal Mishra, who also co-produced the song with Gaurav Vaswani. The heartfelt lyrics, penned by Kaushal Kishore, delve into timeless emotions and nostalgic memories.

Get Aaj Bhi 2 Song Information
Aaj Bhi 2 Lyrics – Vishal Mishra

Aaj Bhi 2 Lyrics - Vishal Mishra

पता है मेरी, अब ज़रूरत तो नहीं है, मुझे भी इसकी, अब शिकायत तो नहीं है.
मैंने भी तुझको, कबका भुला दिया, खुश हूँ मैं तुम बिन, सबको बता दिया.
कह तो दिया लेकिन.
क्या कहूं मैं, दिल को पूछे तो, क्या करूं मैं, तुझको ढूंढे जो आज भी.
आज भी आज भी.
आँखों में आ जाती हैं यादें, दफनाने के बाद भी, टूट के रोया था मैं उस दिन, बात है ये उस रात की.
आँखों में आ जाती हैं यादें, दफनाने के बाद भी, टूट के रोया था मैं उस दिन, बात है ये उस रात की.
तुमको भुलाना नामुमकिन था, मरना था मुमकिन, जी भी लिया और भूल गए सब, भूल गए लेकिन.
क्या कहूं मैं, दिल ना भूले तो, क्या करूं मैं, तुझको ढूंढे जो आज भी.
आज भी आज भी.
है फिर क्यों आँखों में नमी, क्यों मैं रोता हूँ आज भी.
आज भी आज भी.
Written by: Kaushal Kishore

Aaj Bhi 2 Song Info:

Song: Aaj Bhi 2
Singer(s): Vishal Mishra
Musician(s): Gaurav Vaswani, Vishal Mishra
Lyricist(s): Kaushal Kishore
Label(©): VYRL Originals