Alpha’s Goodbye Lyrics – King
Alpha's Goodbye Lyrics - King
या हसे तो रोना सीख मिले तो खोना सीख, जो पाप करे ही नहीं उनको भी धोना सीख, सपने पे रोना सीख सपने ये मारे चीख, अपना अपने को खींचे तो अपनों से दूर होना सीख.
हाँ मैंने कहा ठीक लिख नहीं रहा गीत, मैं लिख रहा वही जो तुझ पे भी रहा बीत, इतना क्यों रहा ढीठ जैसा भी रहा ठीक, ना मांगा बाप से ना मां से जीना लिया सीख.
मैं खुदारी लेके अपने बाप से हूँ आया, अपनी माँ को जो देखा फिर दिल ना किसी का दुखाया, मेहनत 100 गुना करी तब जाके चार गुना कमाया, जिसमें तीन गुना है बाँटा मेरे हिस्से एक आया.
उसमें भी मेरी तमन्ना है कि सबके साथ बाँटूं, कोई हाल पूछ ले तो रुक के मैं भी वक्त काटूं, मुखयाल पूछ ले नीची मिसाल मैं ना आँकूं, इस फिक्र से हूँ पर एक दिल का हिस्सा किससे बाँटूं.
खैर i can’t stop thinking about it, I cannot tell how it feels, Staying alive is my only deal.
सांसों की बात करूं ये बस उधार चाहिए, बाकी खरीद रखा है जितना संसार चाहिए, ना तन पे कपड़ा महंगा ना महंगी कार चाहिए, जब घर से भूखा निकलूँ घर खुले हजार चाहिए.
दोस्ती जो महंगी ना पड़े एक ऐसा यार चाहिए, दोस्त को जो महंगा लगे वो चीज लौ चार चाहिए, ना मुझे दिखना कहीं ना इश्तेहार चाहिए, बस जब भी मुझे देखो तो दिखेगा प्यार चाहिए.
मैं छोड़ चुका सपना देखना बहारों का, जब दुनिया गोल है बहाना क्योंकि नार का, मैं शायद खोल के पिऊ घमंड सितारों का, हम एक से नहीं क्योंकि फर्क है विचारों का.
यह खेल अंदर नहीं इस साल बाहर होगा, कोई साल ऐसा नहीं जो राजा खेल से बाहर होगा, कोई साज ऐसा नहीं जो दिल में आके बाहर होगा, एक हाथ में माइक होगा एक में गिटार होगा.
I can’t stop thinking about it, I cannot tell how it feels, Staying alive is my only deal.
Alpha's Goodbye Song Info:
Song: | Alpha's Goodbye |
Singer(s): | King |
Musician(s): | Ukato |
Lyricist(s): | King |
Label(©): | King |