Ishq Hai Song Lyrics (Hindi) – Anurag Saikia | Prajakta Koli & Rohit Saraf
Ishq Hai Song Lyrics (Hindi) - Anurag Saikia
देखो तो क्या ही बात है, कम्बख्त इस जहाँ में, ये इश्क है जिसने इसे, रहने के काबिल कर दिया, रहने के काबिल कर दिया.
रोशनी ही रोशनी है, चार सू जो चार सू, इश्क है ये इश्क है, इश्क है इश्क है.
जो छुपा है हर नज़र में, हर तरफ जो रूबरू, इश्क है ये इश्क है, इश्क है ये इश्क है.
इश्क है ये इश्क है, इश्क है ये इश्क है.
तुमसे मिले तो कुछ गुनगुनी सी, होने लगी हैं सर्दियाँ, तुमसे मिले तो देखो शहर में, खिलने लगी हैं वादियाँ.
साया मेरा ही तू और मैं तेरा, तू दिखे या ना दिखे तू, तेरी खुशबू कू-बा-कू.
इश्क है ये इश्क है, इश्क है इश्क है.
कोई कहता इश्क हमें आबाद करता है, कोई कहता इश्क हमें बरबाद करता है, ज़ेहन की तंग दीवारों से उठकर, मैं कहता हूँ इश्क हमें आज़ाद करता है.
मुझ पे ये करम भी कीजिए, मुझ पे ये करम भी कीजिए, लागे नहीं तुम बिन जियारा, ऐसी बेख़ुदी ही दीजिए.
मुझ पे ये करम भी कीजिए, मुझ पे ये करम भी कीजिए, लागे नहीं तुम बिन जियारा, ऐसी बेख़ुदी ही दीजिए.
सारा मेरा हो तू और मैं तेरा, ये ही मेरी बेहशतें हैं, ये ही मेरी तलाश.
इश्क है ये इश्क है, इश्क है इश्क है, इश्क है ये इश्क है, इश्क है इश्क है.
बरसी है मुझपे मेहर आसमानी, बरसी है मुझपे मेहर आसमानी, मोहब्बत का देखो असर आसमानी, मोहब्बत का देखो असर आसमानी.
पैरों के नीचे ज़मीन उड़ रही है, पैरों के नीचे ज़मीन उड़ रही है, है इश्क में हर सफर आसमानी.
तुमसे मिले तो बैठे बिठाए, छूने लगे हैं आसमान इश्क इश्क, तुमसे मिले तो छोटा सा किस्सा, बनने को है एक दास्ताँ.
साया मेरा ही तू और मैं तेरा, तू दिखे या ना दिखे तू, तेरी खुशबू कू-बा-कू.
इश्क है ये इश्क है, इश्क है ये इश्क है, इश्क है ये इश्क है, इश्क है ये इश्क है.
Ishq Hai Song Info:
Song: | Ishq Hai |
Album: | Mismatched Season 3 |
Singer(s): | Amarabha Banerjee , Anurag Saikia , Madhubanti Bagchi , Romy , Varun Jain |
Musician(s): | Anurag Saikia, Oblong Sioni |
Lyricist(s): | Raj Shekhar |
Cast: | Prajakta Koli, Rohit Saraf |
Label(©): | Ishtar Music |