Mere Yaara Lyrics – Fukra Insaan | Nischay & Ruchika
Mere Yaara Lyrics - Fukra Insaan
मेरा धूला कब आएगा, आ गया सोने चेहरे पे हंसी, तेरे आने से ही खिली है, तुझे पाने की चाहत में, अब साजिशें ये दिली हैं.
बयारा तेरी आरी, मेरे दिल से ही जुड़ी है, जिंदगी में मेरी, तेरी यारी की कमी है.
अब क्यों रुस गया तू मुझसे ये बता, चला जा अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे पास ही, तू अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे साथ ही, मेरे यारा तू मेरे यारा, मेरे यारा तू मेरे यारा.
यारा तुझसे ना बात करूं, तो पल अधूरे लगते हैं, पाके भी तेरे बिना, सपने ना पूरे लगते हैं.
मेरी हर बात पे, तेरा ही तो जिक्र होगा, खुद से भी ज्यादा, मुझे तेरी ही फिक्र होगा.
मुझसे तू हो ना नाराज, भूल जाए जो आज, दिल से ने भाव में आरी, देख सकूं ना तुझको उदास.
मुझसे तू हो ना नाराज, भूल जाए जो आज, कह दे जो दिल में है तेरे, सुनना मैं चाहूं तेरी आवाज.
अब क्यों रुस गया तू मुझसे, ये बता चला जा, अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे पास ही, तू अब छट दे सारी नाराजगी.
तू अब आजा मेरे साथ ही, मेरे यारा तू मेरे यारा, मेरे यारा तू मेरे यारा.
तेरे साथ ही, हस लूं मैं, तेरे साथ ही मैं लडूं, तुझ पे भरोसा हो, तुझ पे ना शक मैं करूं.
बिन तेरे कहां जाऊं, मैं मर जाऊं मैं तेरे बिन, यारा खो जाऊं, ना रहूं तुझसे जुदा.
लगे गुमशुदा, बस तू ही मेरा है खुदा.
अब क्यों रुस गया तू मुझसे, ये पता चला जा, अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे पास ही, तू अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे साथ ही, मेरे यारा तू मेरे यारा, मेरे यारा तू मेरे यारा.
Mere Yaara Song Info:
Song: | Mere Yaara |
Singer(s): | Fukra Insaan , Kartik Malhotra |
Musician(s): | Jaykay |
Lyricist(s): | Jaykay |
Cast: | Nischay - Ruchika |
Label(©): | Fukra Insaan |