Mere Yaara Lyrics – Fukra Insaan | Nischay & Ruchika

Mere Yaara Lyrics is latest Hindi song by sung Fukra Insaan, Kartik Malhotra featuring Nischay and Ruchika. With heartfelt lyrics penned by Jaykay and DRG. Jaykay, who also composed the music. The music video released by Fukra Insaan.

Get Mere Yaara Song Information

Mere Yaara Lyrics - Fukra Insaan

मेरा धूला कब आएगा, आ गया सोने चेहरे पे हंसी, तेरे आने से ही खिली है, तुझे पाने की चाहत में, अब साजिशें ये दिली हैं.
बयारा तेरी आरी, मेरे दिल से ही जुड़ी है, जिंदगी में मेरी, तेरी यारी की कमी है.
अब क्यों रुस गया तू मुझसे ये बता, चला जा अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे पास ही, तू अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे साथ ही, मेरे यारा तू मेरे यारा, मेरे यारा तू मेरे यारा.
यारा तुझसे ना बात करूं, तो पल अधूरे लगते हैं, पाके भी तेरे बिना, सपने ना पूरे लगते हैं.
मेरी हर बात पे, तेरा ही तो जिक्र होगा, खुद से भी ज्यादा, मुझे तेरी ही फिक्र होगा.
मुझसे तू हो ना नाराज, भूल जाए जो आज, दिल से ने भाव में आरी, देख सकूं ना तुझको उदास.
मुझसे तू हो ना नाराज, भूल जाए जो आज, कह दे जो दिल में है तेरे, सुनना मैं चाहूं तेरी आवाज.
अब क्यों रुस गया तू मुझसे, ये बता चला जा, अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे पास ही, तू अब छट दे सारी नाराजगी.
तू अब आजा मेरे साथ ही, मेरे यारा तू मेरे यारा, मेरे यारा तू मेरे यारा.
तेरे साथ ही, हस लूं मैं, तेरे साथ ही मैं लडूं, तुझ पे भरोसा हो, तुझ पे ना शक मैं करूं.
बिन तेरे कहां जाऊं, मैं मर जाऊं मैं तेरे बिन, यारा खो जाऊं, ना रहूं तुझसे जुदा.
लगे गुमशुदा, बस तू ही मेरा है खुदा.
अब क्यों रुस गया तू मुझसे, ये पता चला जा, अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे पास ही, तू अब छट दे सारी नाराजगी, तू अब आजा मेरे साथ ही, मेरे यारा तू मेरे यारा, मेरे यारा तू मेरे यारा.
Written by: Jaykay
If Found Any Mistake in above lyrics?, Report using contact form with correct lyrics!
Mere Yaara Lyrics – Fukra Insaan | Nischay & Ruchika

Mere Yaara Song Info:

Song: Mere Yaara
Singer(s): Fukra Insaan , Kartik Malhotra
Musician(s): Jaykay
Lyricist(s): Jaykay
Cast: Nischay - Ruchika
Label(©): Fukra Insaan
Scroll to Top