Rooh Lyrics – Yo Yo Honey Singh
Rooh Lyrics - Yo Yo Honey Singh
इश्क़ की तू हर एक क़िस्म ले ले, मेरी लिखी हुई हर नज़्म ले ले, अपनी महफ़िल में हैं हसीन लाखों, मिसाल के लिए ये बज़्म ले ले.
या तो तू रूह ले ले, या तो तू जिस्म ले ले, या तो तू रूह ले ले, या तो तू जिस्म ले ले.
जिस्म की बात क्यों नहीं करते, रूह आज़ाद क्यों नहीं करते, सारे जज़्बात सिमट जाएंगे, मुझको बर्बाद क्यों नहीं करते.
या तो तू रूह ले ले, या तो तू जिस्म ले ले, या तो तू रूह ले ले, या तो तू जिस्म ले ले.
कहंदी यो यो हनी सिंह!!.
जब जी लूं मेरे रूबरू, जिस्म में तूने उलझाया मुझे, सुनी ना तूने आरज़ू, नूर से घूर फँसाया मुझे, तड़पाया मुझे धकेला ऐसा, निकल ना पाया हूँ मैं.
बेक़सूर लेकिन इल्ज़ामों तले, गया दबाया हूँ मैं, आया हूँ मैं नया शख़्स बनके, तू जीना मेरा अक्स बनके.
सवाल उठते अक्सर जिनपे, वो जीते हैं अश्क गिनके, पर अब रातों को जागेगी तू, तुझे चैन ना मिलेगा दिन में.
घुस गया था तेरी रूह में मैं, अब घुस जाऊंगा तेरी स्किन में.
Rooh Song Info:
Song: | Rooh |
Singer(s): | Yo Yo Honey Singh |
Musician(s): | Yo Yo Honey Singh |
Lyricist(s): | Yo Yo Honey Singh |
Cast: | Nushrratt Bharuccha, Yo Yo Honey Singh |
Label(©): | T-Series |